Bhakra Beas Management Board

Bhakra Beas Management Board
Search

सतर्कता विभाग के दायित्‍व

सतर्कता विभाग विशेष रूप से सार्वजनिक  खरीद प्रक्रिया  और भर्तियों  आदि से सम्‍बंधित  संगठन की प्रणालियों और प्रक्रियाओं  में पारदर्शिता  सुनिश्चित करने का कार्य करता है। सतर्कता के मुख्‍य कार्यों को निम्‍नानुसार  तीन श्रेणियों में विभाजित किया जाता है:-

(i) निवारक सतर्कता

(ii) दडांत्‍मक सतर्कता

(iii) निगरानी एवं पता लगाना

सीवीसी द्वारा उनके सतर्कता  मैनुअल परिपत्रों और कार्यालय  ज्ञापन जारी सभी आदि निदेशों  तथा भारत सरकार के सभी अनुदेशों को लागू करने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए ताकि भ्रष्‍टाचार  मुक्‍त शासन स्‍थापित किया जा सके। शिकायतों  का समय पर निस्‍तारण, सीवीसी की सलाह का क्रियान्‍वय? , अनुशासनात्‍मक कार्यवाहियों को समय पर पूरा करने को उच्‍च प्राथमिकता दी जाती है। आवधिक, आकस्मिक और सीटीई प्रकार के निरीक्षणों और लेखा-परीक्षा रिपोर्टो की समीक्षा के माध्‍यम से प्रणाली में सुधार किया जाता है। सतर्कता विभाग को सीबीआई जॉंच लगातार सम्‍पर्क में रहने तथा एक सहमत सूची तैयार करने और संदिग्‍ध सत्‍यनिष्‍ठा वाले अधिकारियों की सूची सहित सतर्कता संबंधी मुददो को सीबीआई के जॉच समन्‍वयित करने की आवश्‍यकता है।      

Back to Top